श्याम बिहारी का देवेंद्र की रिहाई पर तंज, अभी सिर्फ जमानत मिली है

  • Share on :

रायपुर. बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में हिंसा भड़काने के आरोपी विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कोई भी व्यक्ति जब फंस जाता है, तो वो अपनी गलती नहीं ढूंढता, जो गलतियां उन्होंने की थीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी उन्हें केवल जमानत मिली है और कोर्ट का फैसला अभी आना बाकी है.

कांग्रेस पर पलटवार

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस के जीत के दावों पर भी स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पार्टी चिन्ह नहीं है, इसलिए कुछ भी कह सकते हैं. चुनाव होंगे अध्यक्ष के तो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काम पर मुहर लगा चुकी है, उन्होंने दावा किया कि हम सत प्रतिशत सीट जीत रहे हैं

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper