श्यामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों से दस लाख का माल किया बरामद

  • Share on :

सीहोर। जिले के श्यामपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कई चोरियों का खुलासा कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब दस लाख रुपए का माल बरामद किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पूजा शर्मा ने बताया कि थाना श्यामपुर में पिछले दिनों लगातार चोरी की घटनाएं हुई थीं।
श्यामपुर थाना पुलिस एवं मुखबिरों की क्षेत्र में सक्रियता के चलते ग्राम मुख्त्यारनगर रोड मदरसा के पास श्यामपुर में एक संदिग्ध कार और उसमें बैठे लोगों पर संदेह होने पर पूछताछ की गई। जिन्होंने अपना नाम सुलेमान उर्फ गोलू पिता हकीम खाँ (25) निवासी पटेल का बाग के पास ग्राम बिछिया थाना दोराहा, आदिल खान पिता सत्तार खां (22) निवासी नवोदय टप्पर हाइवे रोड श्यामपुर, शाकिर उर्फ गब्बर पिता हकीम खां (30) निवासी ग्राम पटेल के बाघ के पास ग्राम बिछिया थाना दोराहा सीहोर हाल अरवलिया भोपाल के होना बताया।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में दिनांक 19 की अक्तूबर की रात मिलन गार्डन के पास रखी गुमटी की खिड़की तोड़कर गुमटी से 03 जेक, पाने की पेटी 02 एवं अन्य छोटा मोटा सामान चोरी करना बताया। इसी तरह  20 अक्तूबर की रात में ग्राम कादराबाद में एक निर्माणाधीन मकान में से 24 नग लोहे की पुरानी सेंटिंग प्लेट, 1 नग वायब्रेटर,  2 नग ग्लाईंडर व पानी की एक टुल्लु मोटर चोरी करना बताया एवं दिनांक 30 अक्तूबर की रात में कुरावर रोड पर स्थित बालाजी मोटर्स बजाज शोरूम में रखी मोटरसाइकलें चोरी करने के उद्धेश्य से शोरूम की शटर के ताले तोड़े थे, लेकिन सेंटर शटर का सेंटर लाक न खुलने से मोटरसाइकिल चोरी नहीं कर सके।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper