सिद्धेश्वर धाम आश्रम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
इंदौर। तेजाजी नगर खंडवा रोड के श्री सिद्धेश्वर आश्रम में बहुत ही भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान श्रीमद भागवत कथा भी होगी। शुरूआत बहुत ही भव्य कलश यात्रा से हुई। हजारों महिलाओं ने कलश उठाए। खंडवा रोड पर पहली बार इतना बड़ा आयोजन देखने को मिला।
कलश यात्राएं तो इंदौर में तमाम निकलती है, लेकिन खंडवा रोड कस्तूरबा ग्राम के यहां से सिद्धेश्वर धाम आश्रम मंदिर तक के लिए निकली कलश यात्रा को नंबर वन का खिताब मिलना चाहिए। हजारों महिलाएं इस कलश यात्रा में भक्ति के रस में डूबी हुई नजर आई। साधु-संतों की मौजूदगी ने भक्तिमय माहौल को और ज्यादा बना दिया।
श्री सिद्धेश्वर धाम आश्रम के आचार्य श्री अतुल जी ने बताया कि प्रमुख यजमान के रूप में सुश्री उषा मौर्य जी है। जगतगुरू स्वामी श्री जयरामदास देवाचार्य महाराज, स्वर्गीय श्री इंदौरीलाल मौर्य
कथा व्यास परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रणवानंद जी महाराज वृंदावन धाम के आशीर्वाद के साथ यहां मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 मई से 18 मई तक और श्रीमद् भागवत कथा 12 से 18 मई तक होगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत हनुमान जी महाराज, पराम्बा जगदम्बा मां भगवती काली, भगवान राधाकृष्ण, खाटू श्याम बाबा, शिव परिवार, शनि देव भगवान की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस महोत्सव में हनुमत यज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, मूर्ति नगर भ्रमण प्रमुख है। इस कलश यात्रा व्यवस्थापक मनोज दांगी थे। साधु संतों मेंं पवनदास जी महाराज हंसदास मठ, महामंडलेश्वर रामगोपाल दास जी पंचकुइयां, अनंत विभूषित हंस पीठाधीश्वर, पवनानंद ब्रहमचारी जी वीर बगीची, दीपेश व्यास जी रणजीत बाबा, महामंडलेश्वर दादू जी महाराज श्री गजासीन शनि मंदिर, गुरूदेव ओम पुराणिक जी शनि मंदिर जूनी इंदौर मौजूद रहे। सेवाभावी गण में सत्यनारायण दास जी महाराज, विद्याकांत पांडे, मौसम मिश्रा, पिंटू सिंह, बिजेन्द्र मिश्रा, डॉ सचिन मौर्य, गीतू रहेजा, अनिल नायडू, कैलाश लक्ष्मी चौधरी शामिल है।

