दलजीत दोसांज के होने वाला कार्यक्रम के टिकिटों की कालाबाजारी और शराब परोसने के विरोध में सिख समाज ने विधायक के साथ कलेक्टर से की शिकायत

  • Share on :

इंदौर।  मशहूर सिंगर दलजीत दोसांझ का इंदौर में बहुत बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे विंडो खुलने के कुछ मिनट बाद ही टिकट पूरे बुक हो गए वहीं कई लोग बाहर से आकर दलजीत के शो के टिकट हज़ारों लाखों रुपया में ब्लैक में बेच रहे हैं इसके विरोध में सिख समाज ने विधायक विधायक रमेश मैंदोला के साथ पहुंचकर कलेक्टर में शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें कि आने वाले दिन में इंदौर शहर में पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट कार्यक्रम होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है यह कार्यक्रम बाईपास पर ख़ाली मैदान में होने जा रहा है जहाँ बाहर की इवेंट कंपनी द्वारा यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है इस कार्यक्रम की टिकट ऑनलाइन बुक हुए थे जिसमें कुछ ही मिनिट में इसके टिकट बुक हो गए उसके बाद इस पूरे कार्यक्रम की टिकटों को लेकर हज़ारों लाखों रुपये की टिकट की कालाबाज़ारी शुरू होगी इसके विरोध में सिख समाज ने इंदौर शहर के विधायक रमेश मेंदोला के साथ मिलकर कलेक्टर के पास पहुंची और आपत्ति दर्ज करवाई है, सिख समाज के हरप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह सिख समाज के गर्व की बात है कि एक सिख युवक इतनी तरक़्क़ी कर रहा है और नाम कमा रहा है पर उसके नाम की टिकटों में कालाबाज़ारी जो शहर में हो रही है उसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ट्रैफ़िक समस्या व अन्य मुद्दों को लेकर वह मिले थे इस पूरे मामले में नियमानुसार ही पूरे कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जाएगी इस मामले में विधायक रमेश मेंदोला ने बताया की ट्रैफ़िक की व्यवस्था को लेकर और पाँच हज़ार का टिकिट 50, हज़ार रुपये में बिकने की बात समाज द्वारा कही गई है साथ ही उस कार्यक्रम में शराब भी परोसी जाएगी इसकी परमिशन शासन द्वारा दी गई हमने कलेक्टर आशीष सिंह से कहा है कि शराब की परमिशन न दी जाए क्योंकि वहाँ पर कोई घटना दुर्घटना न घटित हो वहीं पाँच हज़ार का टिकट 5000 रुपये में ही मिले इसकी व्यवस्था भी की जाए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper