राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिमरन संजय यादव ने किया देपालपुर का नाम रोशन

  • Share on :

देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर

देपालपुर – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में देपालपुर की होनहार खिलाड़ी सिमरन संजय यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। सिमरन की इस उपलब्धि से न केवल देपालपुर बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ा है।

प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आई प्रतिभाशाली महिला पहलवानों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। ऐसे में सिमरन ने अपने दमदार दांव-पेंच और उत्कृष्ट खेल कौशल से निर्णायकों व दर्शकों को प्रभावित किया।

जीत के बाद सिमरन ने अपने माता-पिता, कोच और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता निरंतर अभ्यास, अनुशासन और परिजनों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper