सिंधी समाज का दीपावली मिलन, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक नाट्य समारोह का आयोजन
सह संपादक अनिल चौधरी
सिंधी समाज की पूरे मध्यप्रदेश की एकमात्र सहकारी संस्था सिंधु सहकारी साख संस्था मर्यादित, इंदौर द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर दीपावली मिलन, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक नाट्य समारोहह्न का भव्य आयोजन रविवार को लाभ मंडपम, अभय प्रशाल, रेसकोर्स रोड, इंदौर में आयोजित किया।
वीओ। संस्था के कार्यवाहक जवाहर मंगवानी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रकाश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ हुई, जिसमें संस्था द्वारा समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी एवं सदस्यों के परिवार के 114 होनहार बच्चो को सम्मानित किया गया एवं टॉपर बच्चे को लैपटॉप से सम्मानित किया गया ।
आयोजन समिति के खेमचंद शादीजा, गोपाल दरयानी, सुनील वाधवानी एवं राजकुमार हरियानी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश विजयवर्गीय (कैबिनेट मंत्री, म.प्र. शासन) तथा विशेष अतिथि विनय छजलानी (संस्थापक एवं निदेशक झ डायस पार्क) उपस्थित रहे । इसके पश्चात देश की प्रसिद्ध मुम्बई की सिंधु सखा संगम की टीम द्वारा दो विशेष नाट्य प्रस्तुतिया हुई ।

