अवैध देशी प्लेन शराब की 6 पेटी व एक कार जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार
थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध देशी प्लेन शराब की 6 पेटी व एक कार जप्त कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में दिनांक 03.11.2025 को मुखबिर सूचना पर से जाधव सागर गोरी कुण्ड के पास शिवपुरी से आरोपी केदार लोधी पिता लखनलाल लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम कछोआ पिछोर जिला शिवपुरी के कब्जे से एक स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 14 BV4792 में अवैध रूप से 6 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती करीब 12000 रुपये जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरुद अपराध क्रमांक 255/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर आरोपी को न्यायिक निरोध में भेजा गया।
जप्त मश्रुका का विवरण- 6 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 12000 रुपये व एक शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 14 BV4792 कीमती करीब 6 लाख रुपय।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

