उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 9 से, तीन महीने चलेगा

  • Share on :

उज्जैन। 9 नवंबर शनिवार से उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है। यह पहली बार लगातार 3 महीने तक चलेगा। इस दौरा लोग 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकेंगे। मध्य प्रदेश में यह स्काई डाइविंग फेस्टिवल लगातार चौथे साल आयोजित किया जा रहा है। पिछले 3 फेस्टिवल भोपाल, खजुराहो और उज्जैन में हुए थे। अब चौथा फेस्टिवल भी उज्जैन में ही होगा। मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। यह उज्जैन में अगले साल 9 फरवरी तक चलेगा। 
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पिछले तीन संस्करणों की सफलता और एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस साल उज्जैन में चौथा संस्करण तीन महीने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे।
उज्जैन में पिछले साल करीब साढ़े 5 करोड़ पर्यटक आए थे, इसलिए आयोजन के लिए उज्जैन का चयन किया गया है। इसके अलावा यहां एयर स्पेस खाली है और मौसम भी अनुकूल रहता है। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और 100 से अधिक लोगों ने बुकिंग करा ली है।
इस संस्करण में आयोजक संस्था स्काई-हाई इंडिया ने स्काई डाइविंग के लिए विशेष एयरक्राफ्ट न्यू क्रेस्ना 182 पी खरीदा है, जिसकी क्षमता 6 सदस्यों की है। एक बार में 2 प्रतिभागी, 2 एक्सपर्ट के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। प्रमुख सचिव शुक्ला के मुताबिक, तीन महीनों में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
स्काई डाइविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग होने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है। संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के अनुसार प्रशिक्षित स्काई डाइवर की देखरेख में स्काई डाइविंग कराई जाएगी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper