दिल्ली-NCR में प्रदूषण में थोड़ा सुधार, लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी 'बहुत खराब'
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में ही बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदली हवाओं की दिशा ने प्रदूषण की 'गंभीर' स्थिति से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है. हवाओं की दिशा में बदलाव से पराली का धुआं अब दिल्ली-एनसीआर की ओर नहीं आ रहा है. साथ ही हवा की गति भी बीते दिनों की तुलना में बढ़ी है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज सुबह करीब 8 बजे 398 रहा जो बहुत खराब है. हालांकि, बीते सप्ताह दिल्ली का AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया जा रहा था जो गंभीर श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
साभार आज तक