दिल्ली के आसमान में धुंध... AQI 400 के करीब
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। सोमवार की सुबह शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। जिससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। एम्स के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 दर्ज किया गया।
ड्रोन से ली गई सुबह की तस्वीरों में बारापुल्ला ब्रिज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र घने स्मॉग की चादर में लिपटे हुए दिखाई दिए। यहां एक्यूआई 310 के स्तर पर था, जिसे 'बहुत खराब' की श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भी एक्यूआई 326 दर्ज किया गया, जो शहर की बिगड़ती हवा की ओर इशारा करता है।
विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति-
एम्स के आसपास- 378 एक्यूआई
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास - 310 एक्यूआई
इंडिया गेट और कर्तव्य पथ- 326 एक्यूआई
आनंद विहार- 379 एक्यूआई
तिलक मार्ग- 376 एक्यूआई
साभार अमर उजाला

