शिवपुरी में 10 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तारः बामौरकलां ले जा रहा था गांजे की खेप; पिता भी तस्करी में पकड़ा जा चुका है

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस ने एक तस्कर को 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक से गांजे की खेप लेकर बामोरकलां जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब्त किए गए गांजे और बाइक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि विनीश लोधी नामक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने बुधना नदी के पास पिछोर रोड पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनीश लोधी (25) निवासी ग्राम करारखेड़ा मजरा उमरगढ़ा बताया।

10 किलो गांजा बरामद

तलाशी लेने पर आरोपी की बाइक से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में विनीश ने बताया कि वह गांजा बामौरकलां में 3500 रुपए प्रति किलो की दर से बेचने जा रहा था। एसडीओपी शर्मा ने बताया कि आरोपी के पिता बृजेश लोधी को भी पिछोर पुलिस पहले ही गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। उनके खेत में उगाई गई गांजे की फसल भी जब्त की जा चुकी है।

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को गांजा सप्लाई किया है और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper