समाजसेवी नितिन सुर्वे जी का जन्मदिवस मनाया गया – चाहने वालों ने दिया भावुक सरप्राइज
इंदौर | विशेष प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी के करमठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले श्री नितिन सुर्वे जी का जन्मदिवस इस बार एक खास अंदाज़ में मनाया गया।
हालांकि उन्होंने स्वयं अपने जन्मदिन को न मनाने का निर्णय लिया था, यह कहते हुए कि –
"जब मेरे परिचितों के जीवन में कुछ अधूरापन या दुःख है, तब मैं कैसे जश्न मना सकता हूँ?"
लेकिन उनके चाहने वाले कहां मानने वाले थे!
???? ढोल-नगाड़ों और ज़ोरदार स्वागत के साथ, उन्हें एक सरप्राइज पार्टी दी गई, जिसे देखकर वे भावुक हो उठे। उन्होंने सबका हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा:
????️ "सुख में साथ मत देना, पर जब कोई दुख में हो, तब जरूर उसका सहारा बनना।"
???? इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे:
???? करणी सेवा भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह गौतम जी
???? रणजीत टाइम्स के संपादक श्री गोपाल गावंडे जी
???? तिवारी जी समेत कई अन्य गणमान्य मित्रगण।
???? इस सादगी भरे लेकिन भावनात्मक समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची लोकप्रियता दिलों में जगह बना लेती है — और नितिन सुर्वे जी वास्तव में सबके दिलों में बसते हैं।

