समाजसेवियों मिलकर मनाया सूफी संत का जन्मदिवस
आदित्य शर्मा
इंदौर। आज एक तू ही गुरुद्वार जयगुरूदेव वर्ल्ड नैचुरल मेडिटेशन टेंपल के अध्यक्ष बाल योगी मौनी ब्रह्मचारी यशवर्धन महाराज साहेब का जन्मदिवस बड़ी धूम धाम मनाया इस मौके कॉग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री दिलीप राजपाल, के यहां एक तू ही जयगुरूदेव अरुणा नंद महाराज साहेब की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि थे बार कॉन्सिल के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा एडवोकेट जिन्होंने समस्त संघ की और से शुभ कामनाएं दी और आशीर्वाद लिया , कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूर्व जज विवेक मरकाम, प्रदेश महा मंत्री राहुल निहोरे, युगांतर बाल कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष मां साध्वी अनंता देवी, राष्ट्रीय सर्वधर्म सूफ़ी संत महा संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मो. अनवर खान,वरिष्ठ पत्रकार साधना सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष शफीक बाबा वारसी, ,एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह शेरा, सुखदेव खड़बड़ीकर, महा मंडलेश्वर राजेंद्र अग्रवाल, डॉ अकबर शेख, नरेंद्र सेठ, किशन भालसे अन्य सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए और शुभ कामनाएं बधाई दी । बाल योगी यशवर्धन महाराज साहेब विगत 5 वर्षों से मौन साधना में लगे हुए हैं आप विश्व शान्ति और मानव जीवन के कल्याण हेतू ये साधना में लिन है । आप बाल योगी हैं और लोगों को ध्यान के द्वारा कुण्डलिनी जागरण कर उसका रहस्य समझते हैं।