पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों की आवाज, सायरन की गूंज... इलाके में दहशत का माहौल
नई दिल्ली. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान खौफजदा है. इस ऑपरेशन के तहत नौ जगह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. अब खबर है कि लाहौर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है, जिससे लोग घरों से निकलकर बाहर इकट्ठा हो गए हैं. इलाके में दहशत का माहौल है.
पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई. सायरन बजने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार भी उठते देखा गया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वॉल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन ब्लास्ट हुआ है. यह विस्फोट ड्रोन की वजह से हो सकता है. जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाहौर के अक्सारी 5 रोड के पास भी दो बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई. यहां नेवल कॉलेज से धुआं उठते देखा गया.
साभार आज तक