दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से बाधित महिला विश्व कप के मकुाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
कोलंबो। कप्तान लौरा वोलवार्ट और तजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से बाधित महिला विश्व कप के मकुाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलंबो में खेला गया यह मैच बारिश के चलते करीब पांच घंटे से अधिक समय तक रुका रहा। मैच 20-20 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया और श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन बनाए। डकवर्थ लुइस के तहत दक्षिण अफ्रीका को 121 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 14.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और लौरा तथा ब्रिट्ज ने दबदबा बनाए रखा। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रामण को लगातार दबाव में रखा और पहले विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय अविजित साझेदारी कर टीम को मैच जिताया। वोलवार्ट 47 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 60 और ब्रिट्ज 42 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, सह-मेजबान श्रीलंका की टीम अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। पांच मैचों में उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसके दो मैच बारिश में धुल गए थे। श्रीलंका की टीम दो अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है।
इससे पहले, भारी बारिश के कारण मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंकाई पारी के 12वें ओवर के बाद बारिश से खेल रुक गया था तब सह-मेजबान टीम श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 46 रन था। खेल पांच घंटे से भी ज्यादा समय बाद शुरू हुआ। गुणरत्ने 12 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं लेकिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और श्रीलंका के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 10 ओवर में महज 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए। मौजूदा टूर्नामेंट में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कई दफा बारिश के कारण बाधा हुई है और शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। खेल पांच घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा। जब बारिश रूक गई तो अंपायरों ने मैदान में गड्ढों और कीचड़ की जांच करने के बाद खेल को फिर से शुरू करने का फैसला किया।
बारिश के बाद श्रीलंका ने अपनी रणनीति बदली और कविशा दिलहारी ने मलाबा की पहली ही गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ दिया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए। गुणरत्ने घुटने के अंदरूनी हिस्से में गेंद लगने के कारण चोटिल हो गईं जिससे उन्हें स्ट्रेचर पर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।
लेकिन गुणरत्ने ने चौथा विकेट गिरने के बाद वापसी की और कुछ उपयोगी चौके लगाकर घरेलू टीम की पारी को संभाला। दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षकों को गीली गेंद से जूझना पड़ा जो काफी फिसल रही थी। लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 110 रन के स्कोर पर रोक दिया। बारिश आने से पहले मासाबाटा क्लास ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत करते हुए हसिनी परेरा और कप्तान चामरी अटापट्टू के विकेट झटक लिए।

