शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना में विशेष रोजगार मेले का आयोजन

  • Share on :

दैनिक रणजीत संवाददाता जगदीश पाल

 खनियाधाना (शिवपुरी )में शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना में आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके करियर को नई दिशा प्रदान करना था।

मेले में प्रदान की गई सुविधाएं

इस मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्वालियर में सिलाई मशीन और फैशन डिजाइनिंग का निशुल्क प्रशिक्षण, कंप्यूटर और अंग्रेजी की तैयारी, साथ ही निशुल्क आवास, भोजन, नौकरी, और छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन और मुख्य अतिथि

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज भार्गव ने किया, जबकि प्राचार्या डॉ. के.के. यादव ने इसे ग्रामीण युवतियों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम बताया। डॉ. शबीना फातिमा ने रोजगार के अन्य अवसरों, जैसे कंटेंट राइटिंग, की जानकारी दी, जिससे युवतियां घर बैठे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुलदीप सिंह, सर्व धर्म महाविद्यालय, मुरार, ग्वालियर थे।

उपस्थिति और सहयोग

इस अवसर पर महाविद्यालय का पूरा स्टाफ और लगभग 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी का सहयोग और समर्थन रहा, जो ग्रामीण युवतियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper