रफ्तार का कहर: मोकिला में भीषण सड़क दुर्घटना, बर्थडे पार्टी से लौट रहे 5 छात्रों में से 4 की जान गई

  • Share on :

तेलंगाना। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मोकिला इलाके में एक भयानक सड़क हादसे में चार कॉलेज स्टूडेंट्स की जान चली गई, जब उनकी SUV मिर्जागुडा के पास एक पेड़ से टकरा गई। सभी पीड़ित, जो पास के संस्थानों के युवा स्टूडेंट्स थे, एक साथ यात्रा कर रहे थे, एक घायल बच गया है। स्थानीय लोगों में सदमे और दुख के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह दुखद घटना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में मोकिला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर हुई, जब एक SUV सड़क से उतरकर मिर्जागुडा के पास एक पेड़ से टकरा गई। एक को छोड़कर बाकी सभी चार लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जिससे इस रास्ते पर तेज़ रफ़्तार से यात्रा करने के खतरों का पता चलता है। चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी का कंट्रोल खो गया था, जिससे यह जानलेवा टक्कर हुई। इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंचीं, लेकिन ज़्यादातर लोगों के लिए नुकसान ठीक नहीं किया जा सकता था।
यह हादसा मृतकों में से एक के जन्मदिन के जश्न के बाद हुआ। इस ग्रुप में एक महिला भी शामिल थी और वे मोकिला से नरसिंगी की ओर जा रहे थे, तभी गुरुवार को रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, पांच छात्र एक SUV में सफर कर रहे थे, तभी गाड़ी तेज रफ्तार से एक पेड़ से टकरा गई। अधिकारी अभी यह पता लगा रहे हैं कि क्या यह हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हुआ था। 
साभार प्रभासाक्षी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper