अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा
नई दिल्ली। श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। श्रीलंका की इस जीत के साथ बांग्लादेश भी अगले दौर में पहुंच गई। जबकि अफगानिस्तान बाहर हो गई।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका ने 170 रन का टारगेट 18.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। कुसल मेंडिस ने 52 बॉल पर नाबाद 74 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज एक से ज्यादा विकेट नहीं ले सका।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 22 बॉल पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे के ओवर में 5 छक्के लगाए।
कप्तान राशिद खान और इब्राहिम जादरान ने 24-24 रन जोड़े। टीम ने 114 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। श्रीलंका से नुवान थुषारा ने 4 विकेट झटके। मैच का स्कोरबोर्ड
नबी ने विल्लालागे के ओवर में 5 छक्के लगाए
अफगानी पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने दुनिथ विल्लालागे की बॉल पर 5 छक्के लगाए। इनमें शुरुआती 3 बॉल पर लगातार 3 छक्के शामिल रहे। एक नो बॉल के बाद दो छक्के और लगे। मोहम्मद नबी ने 22 बॉल पर 60 रन की पारी खेली। इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
साभार

