डेब्यू मैच में श्रीलंका के मिलन रथनायके ने खेली 72 रनों की पारी, बलविंदर संधू का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली। इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई बल्लबाजों ने निराश किया और पूरी टीम मात्र 236 रन पर सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई पारी 150 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, मगर तब कप्तान धनंजय डी सिल्वा और मिलन रथनायके ने अर्धशतकों की मदद से टीम 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। डी सिल्वा ने 74 तो इस मैच में डेब्यू कर रहे मिलन रथनायके ने 72 रनों की पारी खेली। मिलन ने अपनी इस पारी के दम पर 41 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
मिलन रथनायके इंग्लैंड के खिलाफ 9वें नंबर पर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन था। मिलन ने अपनी पारी में 135 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। यह डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
जी हां, पिछले 41 साल से यह रिकॉर्ड भारत के बलविंदर संधू के नाम था। इस भारतीय बल्लेबाज ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी। मिलन ने मात्र एक रन से बलविंदर का यह रिकॉर्ड तोड़ा है।
डेब्यू टेस्ट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर-
मिलन रथनायके (श्रीलंका)- 72 बनाम इंग्लैंड (2024)
बलविंदर संधू (भारत)- 71 बनाम पाकिस्तान (1983)
डैरेन गॉफ (इंग्लैंड)- 65 बनाम न्यूजीलैंड (1994)
मोंडे जोंडेकी (दक्षिण अफ्रीका)- बनाम 59 इंग्लैंड (2003)
विल्फ फर्गुसन (वेस्ट इंडीज)- बनाम 56* इंग्लैंड (1948)
श्रीलंकाई पारी के 236 रनों पर ढेर होने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 22 रन बोर्ड पर लगाए। क्रीज पर बेन डकेट 13 और डैनियल लॉरेंस 9 रन बनाकर मौजूद हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान