श्रीलंका ने अंग्रेजों का किया हाल-बेहाल, 8 विकेट से इग्लैंड को हराया
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को श्रीलंका ने लीग मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई थी और इसके बाद श्रीलंका ने पथुम निसांका के नाबाद 77 रन जबकि सधीरा सामाराविक्रमा के नाबाद 65 रन की पारी के दम पर 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बनाकर इंग्लिश टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की यह 5वें मैच में चौथी हार थी और इस मैच में कहीं से भी नहीं लगा कि यह टीम वनडे वर्ल्ड चैंपियन है। इस टीम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद गेंदबाज भी 158 के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए।
वनडे वर्ल्ड कप में यह लगातार 5वां मौका था जब श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया। श्रीलंका ने जिस सफर की शुरुआत साल 2007 में की थी और इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था वह जारी रहा और इंग्लिश टीम अपने खराब रिकॉर्ड को इस बार भी बदलने में कामयाब नहीं हो पाई। साल 2011 में श्रीलंका को 10 विकेट से जबकि 2015 में 9 विकेट से जीत मिली थी। साल 2019 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया था तो वहीं इस बार इंग्लिश टीम को 8 विकेट से हार मिली।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इस वनडे वर्ल्ड कप में 5 में अब तक 4 मैचों में हार मिली है जिसमें तीन मैचों में उसे लगातार हार मिली है। इंग्लैंड के साथ वनडे वर्ल्ड कप 1996 में ऐसा हुआ था जब उसे लगातार 3 मैचों में हार मिली थी और उसके बाद अब जाकर यानी 27 साल के बाद इस टीम को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैचों में हार मिली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया था। फिर दूसरे मैच में इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन से जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद तीसरे मैच में उसे अफगानिस्तान ने 69 रन से हराया था। चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने उसे 229 रन से हराया था जबकि पांचवें मैच में उसे 8 विकेट से श्रीलंका ने हराया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान