इंदौर में सुबह से चली तेज ठंडी हवाएं, लोग घरों में दुबके... तीन दिन यही रहेंगे हालात
इंदौर। इंदौर समेत पूरे मप्र में ठंडी हवाओं का असर दिखाई दे रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से पूरा मध्यप्रदेश पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कड़ी ठंड का यह दौर अगले 3 दिन यानी 16 दिसंबर तक बना रहेगा, जिसके बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। इंदौर में शुक्रवार को दिन का पारा 22.0 और रात का 9.6 डिग्री पर रहा। शनिवार को भी इंदौर में सुबह से तेज ठंडी हवाएं चली और लोग घरों में दुबके रहे। धूप निकलने पर आवाजाही तेज हुई।
जबलपुर-सिवनी समेत 18 जिलों में शनिवार को शीतलहर चलेगी। IMD भोपाल के अनुसार, नीमच, मंदसौर, धार, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेगी, वहीं सीहोर, रायसेन, विदिशा में कोल्ड डे के साथ सर्द हवा का प्रभाव रहेगा और नरसिंहपुर में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल में शुक्रवार-शनिवार की रात 10 साल में दूसरी सबसे सर्द रात रही, जबकि पचमढ़ी में पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया।
उत्तर भारत में भारी बर्फबारी से बदला मौसम
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 296 किमी प्रतिघंटा की गति से सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं, जो पहले 278 किमी प्रतिघंटा थी, और हवा की ऊंचाई कम होने पर ठंड का असर और भी बढ़ेगा। उत्तरी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिससे बर्फ पिघलने के कारण हवा में ठंडक आ रही है। शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड रही।
इस साल बदल रहा ट्रेंड
इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है, क्योंकि पिछले 10 सालों में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही तेज ठंड महसूस हो रही है। भोपाल और इंदौर की रात पिछले 2 सालों में सबसे ठंडी रही, और इस बार दिसंबर का रिकॉर्ड टूट गया है। नवंबर में भी सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ा था और भोपाल में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा था, जबकि इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा। इंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहा, जबकि पिछले साल यह 10.1 डिग्री तक पहुंच गया था। पिछले 10 सालों में इंदौर में दिन का तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच ही रहता है। इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है, और पिछले 4 साल से दिसंबर में बारिश हो रही है। 31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री रहा था, जबकि 27 दिसंबर 1936 की रात में तापमान 1.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। सर्वाधिक मासिक बारिश 1967 में 108.5 मिमी दर्ज की गई थी, और 17 दिसंबर 2009 को 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
साभार अमर उजाला