शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की शिकायत
कोलकाता।पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी देने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि ममता ने कहा था कि अगर टीएमसी के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया तो वे भाजपा के लोगों को गिरफ्तार कर लेंगी। ममता बनर्जी ने गुरुवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “उन्होंने हमारे चार विधायकों को जेल भेज दिया, यह सोचकर कि वे इस तरह से हमारी संख्या कम कर देंगे। अगर वे मेरे चार लोगों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेजते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं, तो मैं उनमें से आठ (भाजपा लोगों) को हत्या और अन्य मामलों में जेल भेजूंगी।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान