सफलता की कहानी- _ एक शिक्षक के समर्पण ने बदल दी गांव के स्कूल की तस्वीर
खनियाधाना में शिक्षक ब्रह्मानंद मीणा की मेहनत से शासकीय विद्यालय में प्रतिदिन शत प्रतिशत उपस्थिति हासिल की गई
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुजरऊ में शिक्षक ब्रह्मानंद मीणा के प्रयासों से छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो गई है। यह एक अनोखी उपलब्धि है, खासकर तब जब कई सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होती है।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संजय भदोरिया ने बताया कि शिक्षक ब्रह्मानंद मीणा जी के प्रयासों से विद्यालय में उपस्थिति शत प्रतिशत रहती है। उन्होंने आगे बताया कि एफ एल एन एवं नवाचार गतिविधियों के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई बहुत ही आकर्षक होने से बच्चे उपस्थित रहते हैं। स्वयं हमारे जिला परियोजना समन्वयक श्री दफेदार सिंह सिकरवार जी ने कई बार ब्रह्मानंद जी का उदाहरण देकर शिक्षकों को मोटिवेशन करते हुए उम्मीद की, कि काश हमारा हर शिक्षक ब्रह्मानंद जैसा होता
शिक्षक ब्रह्मानंद मीणा ने 2014 में विद्यालय में अपनी पहली नियुक्ति ली थी। उस समय विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम थी। मीणा जी ने स्टाफ के सहयोग से छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दिया। उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से मिले, उनके माता-पिता को पढ़ने के प्रति प्रेरणा दी, और घर-घर जाकर संपर्क किया।
इसके अलावा, मीणा जी ने बच्चों को पढ़ने के लिए टीएलएम सामग्री का उपयोग किया और खेल-खेल में पढ़ाने की तकनीक अपनाई। उन्होंने शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बच्चों को पुरस्कार भी दिए। विद्यालय में शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की गईं, जिन्हें शिवपुरी में अरविंदो सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया।
कोरोना के समय में, मीणा जी ने बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप पर संपर्क कर पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने फोन के माध्यम से भी बच्चों से संपर्क बनाए रखा।
गत वर्ष, विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार भी प्राप्त किया। इसके अलावा, जिला स्तर पर भी उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।
आज, खनियाधाना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुजरऊ में शत प्रतिशत उपस्थिति हासिल की गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। यह शिक्षक ब्रह्मानंद मीणा की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

