सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान
नई दिल्ली। भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने गुरुवार 16 मई को अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के अपने फैसले का ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके दिया। उन्होंने बताया कि वह को 6 जून को कुवैत के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन मैच के बाद फुटबॉल की फील्ड को अलविदा कह देंगे। 39 वर्षीय इस भारतीय फुटबॉलर ने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और उसी मैच में भारत के लिए अपना पहला गोल भी दागा था। सुनील छेत्री ने 20 साल के करियर में भारत के लिए 145 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 93 गोल किए हैं।
सुनील छेत्री भारत के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर और सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी के रूप में इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहेंगे। वह एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान