सनी देओल फैंस के साथ सेलिब्रेट करेंगे अपना जन्मदिन
मुंबई. सनी देओल के लिए यह साल पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर खास रहा है. पर्सनल लेवल पर जहां उनके बड़े बेटे शादी के बंधन में बंधे हैं, तो वहीं छोटे बेटे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. प्रोफेशनल लेवल की बात करें, तो इस साल सनी की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस की सक्सेस के सारे रेकॉर्ड तोड़ती नजर आई थी.
19 अक्टूबर को सनी देओल का जन्मदिन है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि सनी अपना जन्मदिन बड़े ही ग्रैंड स्केल पर मनाएंगे और पूरा बॉलीवुड इस जश्न में शामिल होगा. हालांकि इस साल सनी थोड़ा अलग तरीके से अपने जन्मदिन का प्लान कर रहे हैं. सोर्स की मानें, तो इस साल सनी देओल अपना जन्मदिन फैंस के साथ सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. जुहू स्थित उनका साउंड रेकॉर्ड स्टूडियो सनी सुपर साउंड, फैंस की भीड़ से सराबोर होगा. बता दें, ये फैंस केवल मुंबई से नहीं बल्कि पूरे देश से जमा होने जा रहे हैं.
साभार आज तक