चापड़ा और बागली के पेट्रोल पंपो की आकस्मिक जाँच

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के रतलाम प्रवास पर उनके काफिले में चलने वाली गाड़ियों में डीजल की जगह, पानी पेट्रोल पंप द्वारा भर दिया गया था, इस घटना के बाद से प्रशासन सचेत हुआ और पूरे मध्य प्रदेश में पेट्रोल पंप की जांच के निर्देश जिलाधीश महोदय को दिए गए ,उसके बाद  पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप की जांच शुरू हो गई इसी  के  अंतरगत देवास जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागली आनंद मालवीया , तहसीलदार बागली नीरज प्रजापति सहायक आपूर्ति अधिकारी अभिषेक मोर और नापतोल निरीक्षक श्याम दुबे के संयुक्त जांच दल के द्वारा चापड़ा और बागली के पेट्रोल पंपो की आकस्मिक जाँच की गई। जिसमें चापड़ा स्थित इंद्रा ऑटो सर्विस इंडियन आयल डीलर के पेट्रोल पम्प पर निर्धारित मात्रा से प्रति 5 लीटर 40 मिली डीजल कम देने पर प्रकरण दर्ज कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 30 के अंतर्गत कर्यवाही कर पम्प का उक्त नोजल सील किया गया। जबकि राजा ऑटो इंडियन आयल चापड़ा , कमला फिलिंग बागली bpc  तथा रामबाग फिलिंग ioc बागली की जाँच में पेट्रोल पंप संचालन नियमानुसार सही पाया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए  हैं कि जिले के समस्त पेट्रोल पंप अपने उपभोक्ताओं को सही मात्रा में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई करे एवं किसी भी प्रकार की उपभोक्ता द्वारा की शिकायत पर तुरंत  करवायी होगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper