'स्वदेश' एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस गायत्री जोशी का कार एक्सीडेंट हो गया है। गायत्री के साथ पति विकास ओबेरॉय भी कार में मौजूद थे, जब ये हादसा हुआ। इटली में हुए इस एक्सीडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रोड एक्सीडेंट में गायत्री और विकास तो ठीक हैं, लेकिन दूसरी कार में मौजूद एक स्विस कपल की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, फरारी कार में आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप अंदर बैठे दंपती की जान चली गई, जिनकी पहचान स्विट्जरलैंड की 63 वर्षीय मेलिसा क्रौटली और 67 वर्षीय मार्कस क्रौटली के रूप में हुई। वहीं, इस कार दुर्घटना के बारे में खुद गायत्री ने द फ्री प्रेस जर्नल को बताया, 'विकास और मैं इटली में हैं। हम यहां कई कारों की एक टक्कर की दुर्घटना के शिकार हो गए। भगवान की कृपा से, हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान