मालेगांव ब्लास्ट के फैसले के बाद स्वामी असीमानंद जी का प्रथम देपालपुर आगमन*

  • Share on :

देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर

अजमेर , हैदराबाद मक्का मस्जिद, समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव सहित देश के कई हिस्सों में हुए बम ब्लास्ट में षड्यंत्र पूर्वक मुख्य आरोपी बनाए गए स्वामी असीमानंद जी आखरी मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले के बाद देपालपुर आए और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया , एवम कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ रूप से देश - धर्म कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।।
कोन है स्वामी असीमानंद :- स्वामी असीमानंद उर्फ नवा कुमार सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ट कार्यकर्ता हैं, आपने वनवासी कल्याण आश्रम का काम कर के 1 लाख से अधिक हिंदुओं की घरवापसी करवाई और शबरी कुंभ गुजरात भी आपकी अगुवाई में हुआ था। तत्कालीन केंद्र सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक हिंदू आतंकवाद का झूठा आरोप लगाकर आपके ऊपर कई बम ब्लास्ट का झूठा आरोप लगाया। जिसमे अभी मालेगांव ब्लास्ट में आप बरी हुए हैं ।।
देपालपुर आगमन पर हितेश जी पाठक, देवेंद्र जी माली , राहुल जी पांचाल , भरत जी गौड़ , काशी जी , जस्सू जी चौधरी समेत कई हिंदुवादियो ने स्वामी जी का भव्य स्वागत किया ।। 
              स्वामी जी के साथ संघ के पूर्व प्रचारक देवेंद्र जी गुप्ता का भी नगर में प्रवास हुआ ।।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper