टेबल टेनिस कार्निवल- स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल इंदौर एवं वेदांश टेबल टेनिस अकैडमी द्वारा टेबल टेनिस कार्निवल दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक वेदांत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया । स्पर्धा में लगभग १३० खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग अंडर 1३, अंडर 17, पुरुष एवं महिला वर्ग, तथा कॉरपोरेट टीम मुकाबले और खुले मुकाबला खेले गए। स्पर्धा में वेटरन्स वर्ग के टीम मुकाबले भी खेले गए , इन मुकाबलों मे अभ्यप्रशाल, इंदौर टेनिस क्लब, सयाजी क्लब ,विद्युत मंडल ,मल्हार क्रीड़ा मंडल , डी आर पी लाइन, संगम नगर इंदौर के खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। स्पर्धा मे कुल 125 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री ओम सोनी जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश वेटरेनस संगठन के सचिव श्री गौरव पटेल भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रतिश जंजीर द्वारा किया गया एवं स्पर्धा की जानकारी दी गई तथा उन्होंने जानकारी दी कि इंदौर के इस क्षेत्र मे वेदांश इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से टेबल टेनिस एकेडमी शुरू की जा रही हैं। एकेडमी मे प्रतीश जंजीरें द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा ।स्पर्धा में खेले गए विभिन वर्गों मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।
बॉयस अंडर १३
विजेता समीर सैयद उपविजेता मृदुल पुरोहित
बालिका वर्ग अंडर १३
विजेता आरवी जैन
उपविजेत। आकांक्षा ठाकुर
बालक वर्ग अंडर १७
विजेता समीर सैयद
उपविजेता मयंक साड़ेल
महिला वर्ग
विजेता सोमैया सुल्तान
उपविजेता अंशिका महाजन
पुरुष वर्ग
विजेता रिदम गढ़िया
उपविजेता अबू बकर
कॉरपोरेट ग्रुप।
पुरुष विजेता कुणाल गजभिए
उपविजेता। राहुल जैन
कॉरपोरेट युगल
विजेता राहुल जैन एवं नितिन खाब्या
उपविजेता। कुणाल गजभिए एवं साज्जद।
कॉरपोरेट टीम
विजेता मृदुल, दिव्या
स्पर्धा में प्रशांत महंत एवं राहुल जैन को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
श्री प्रकाश भालेराव जितेंद्र भंडिया विभूति शर्मा उपस्थित थे।

