खेलो इंडिया अभियान एवं फिट इंडिया मूवमेंट की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन
महू कोदरिया के निजी विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कुश्ती एवं कबड्डी का हुआ आयोजन
स्थानीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा की उपस्थिति में हुआ खेल महोत्सव का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान एवं फिट इंडिया मूवमेंट के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से महू के कोदरिया में निजी स्कूल सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उनके साथ ही कुश्ती, कबड्डी एवं अन्य खेलो के कोच तथा पूर्व खिलाड़ी भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर थी उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा की भी गरिमामय उपस्थिति ने महोत्सव को गरीमा प्रदान की अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में ऊषा ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव पर प्रकाश डाला वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने हेतु इसी तरह से आयोजन हेतु आयोजकों को धन्यवाद दिया।खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए खेल महोत्सव में आस पास के क्षेत्रों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने शिरकत की सभी अतिथियों का स्वागत महू विधानसभा के सांसद खेल महोत्सव के प्रभारी एवं कोदरिया भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश यादव द्वारा किया गया।
महू से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट

