लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर टीम इंडिया, भारत-न्यूजीलैंड मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड
धर्मशाला. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. टीम ने रविवार (22 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेला, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिर चेज मास्टर विराट कोहली हीरो रहे, जिन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. शमी 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि कोहली ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस मुकाबले में 11 धांसू रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...
पहला रिकॉर्ड तो यही है कि वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब न्यूजीलैंड की टीम को पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला. इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तोड़ा है यानी कीवी टीम को पावरप्ले में विकेट नहीं लेने दिए. रोहित-गिल ने 71 रनों की पार्टनरशिप की थी.
धर्मशाला में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट
दूसरा रिकॉर्ड धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज का है. दरअसल, इस मैच में कीवी टीम ने 274 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है.
यह भारतीय टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रचा है. इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय
2 - मोहम्मद शमी
1 - कपिव देव
1 - वेंकटेश प्रसाद
1 - रोबिन सिंह
1 - आशीष नेहरा
1 - युवराज सिंह
गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 2 हजार वनडे रन (पारियों में)
38 - शुभमन गिल
40 - हाशिम अमला
45 - जहीर अब्बास
45 - केविन पीटरसन
45 - बाबर आजम
45 - रासी वेन डेर डुसेन
वनडे में भारत के खिलाफ बेस्ट स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज
145* - टॉम लैथम, ऑकलैंड, 2022
140 - मिचेल ब्रेसवेल, हैदराबाद, 2023
138 - डेवॉन कॉन्वे, इंदौर, 2023
130 - डेरेल मिचेल, धर्मशाला, 2023
120 - नाथन एस्टल, राजकोट, 1999
डेरेल मिचेल वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन टर्नर ने 1975 के मैनचेस्टर मैच में नाबाद 114 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप में शमी का गेंदबाजी रिकॉर्ड
मैच: 12
विकेट: 36
औसत: 15.02
स्ट्राइक रेट: 17.6
इकोनॉमी रेट: 5.09
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
44 - जहीर खान
44 - जवगल श्रीनाथ
36 - मोहम्मद शमी
31 - अनिल कुंबले
29 - जसप्रीत बुमराह
28 - कपिल देव
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
6 - मिचेल स्टार्क
5 - इमरान ताहिर
5 - मोहम्मद शमी
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक शमी के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज 2 से ज्यादा बार 4 विकेट नहीं ले सका है.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले प्लेयर
21 - सचिन तेंदुलकर
12 - कुमार संगकारा
12 - शाकिब अल हसन
12 - विराट कोहली
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
58 - एबी डिविलियर्स (2015)
56 - क्रिस गेल (2019)
50* - रोहित शर्मा (2023)
48 - शाहिद आफरीदी (2002)
47 - मोहम्मद वसीम (2023)
सबसे ज्यादा वनडे रनों में कोहली ने जयसूर्या को पछाड़ा
18426 - सचिन तेंदुलकर
14234 - कुमार संगकारा
13704 - रिकी पोंटिंग
13437 - विराट कोहली
13430 - सनथ जयसूर्या
साभार आज तक