बेंगलुरु में 46 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

  • Share on :

भारतीय क्रिकेट टीम के नाम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बेंगलुरु में भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया और दूसरे दिन जाकर टॉस हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का फैसला ले लिया, यह फैसला टीम इंडिया के लिए खुदकुशी जैसा साबित हुआ। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। 34 रन तक भारत ने सात विकेट गंवा दिए थे, जिसमें पांच बैटर्स तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय धरती पर टीम इंडिया का लोएस्ट स्कोर है। भारतीय टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 20 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।
1987 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में 75 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जो भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले भारत का एक पारी में लोएस्ट स्कोर था। वहीं 2008 में भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों पर ऑलआउट हुई थी, जो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय धरती पर टीम इंडिया का दूसरा लोएस्ट स्कोर था।
ओवरऑल भारत का टेस्ट क्रिकेट में लोएस्ट स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का लोएस्ट स्कोर 36 रनों का है। 2020 में ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हुई थी, वह टेस्ट मैच भले ही टीम इंडिया बुरी तरह हारी थी लेकिन टेस्ट सीरीज में 2-1 से कब्जा किया था। भारत का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा लोएस्ट स्कोर 42 रनों का है, जो 1974 में बना था। तब भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 42 रनों पर ऑलआउट हो गया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper