इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर घर में लगातार 17वीं सीरीज जीती टीम इंडिया, ध्रुव प्लेयर ऑफ द मैच

  • Share on :

रांची। भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल के बल्ले से विनिंग रन निकले। उन्होंने दो रन लेकर मैच में जीत दिलाई। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड की टीम 46 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में उनकी कुल बढ़त 191 रन की हुई थी। कप्तान स्टोक्स और कैच ब्रैंडन मैकुलम के साथ आने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है। यह पहली बार है जब स्टोक्स और मैकुलम के रहते इंग्लैंड की टीम लगातार तीन टेस्ट मैच हारी है।
0-1 से पिछड़ने के बाद भारत की टेस्ट सीरीज जीत
कितने मैचों जीत का खिलाफ साल
की सीरीज अंतर
5 2-1 इंग्लैंड 1972/73
3 2-1 ऑस्ट्रेलिया 2000/01
3 2-1 श्रीलंका 2015
4 2-1 ऑस्ट्रेलिया 2016/17
4 2-1 ऑस्ट्रेलिया 2020/21
4 3-1 इंग्लैंड 2020/21
4 3-1 इंग्लैंड 2023/24
इस मैच में बने रिकॉर्ड
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है। जीत का यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक जारी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1994 से लेकर 2001 तक अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने सातवीं बार टेस्ट में सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की है। यह 2013 के बाद पहली बार है जब भारत में 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक किसी टीम ने हासिल किया है। इससे पहले मार्च 2013 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत ने अपने घर में 33 बार 200 से कम का लक्ष्य मिला है और टीम इंडिया ने इसमें से 30 मुकाबले जीते हैं। तीन टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारत में स्टोक्स, जो रूट और जेम्स एंडरसन की 10वीं टेस्ट हार है। यह किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हार है। इन तीनों ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी की। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 106 रन से, राजकोट में तीसरा टेस्ट 434 रन से और अब रांची में चौथा टेस्ट पांच विकेट से अपने नाम किया।
घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सबसे लंबा सिलसिला
टीम सीरीज जीत कब से कब तक
भारत 17 2013-2024
ऑस्ट्रेलिया 10 1994-2001
ऑस्ट्रेलिया 10 2004-2008
वेस्टइंडीज 8 1976-1986
न्यूजीलैंड 8 2017-2021
भारत की दूसरी पारी
192 रन का पीछा करते हुए सोमवार को मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 40 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत को पहला झटका 84 के स्कोर पर लगा जब जो रूट ने यशस्वी जायसवाल को जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया। वह 37 रन बना सके। फिर रोहित शर्मा भी टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन फोक्स के हाथों कैच कराया। रोहित 55 रन बना सके। रजत पाटीदार फिर फेल रहे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।
हार्टले ने जडेजा और सरफराज खान को लगातार दो गेंद पर पवेलियन भेजा। सरफराज खाता नहीं खोल सके और कैच आउट हुए। इसके बाद जुरेल और शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सूझबूझ के साथ खराब गेंद पर चौके जड़े। दोनों स्ट्राइक रोटेट करते रहे और भारत को जीत दिलाई। शुभमन ने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वहीं, ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाने के बाद दूसरी पारी उसी आत्मविश्वास के साथ शुरू किया और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने तीन विकेट लिए। वहीं, जो रूट और हार्टले को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में अश्विन और कुलदीप के आगे घुटने टेक दिए और 145 रन पर सिमट गई। जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन खाता भी नहीं खोल सके। बेन डकेट 15 रन, जो रूट 11 रन, जॉनी बेयरस्टो 30 रन, कप्तान बेन स्टोक्स चार रन, बेन फोक्स 17 रन, टॉम हार्टले सात रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने 35वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper