तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन

  • Share on :

तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया। फिश वेंकट के पिछले कुछ वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। लेकिन वहां फिश वेंकट को बचाया नहीं जा सका और बीती रात उनकी मौत हो गई। 53 वर्षीय फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी फेल होने के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका डायलिसिस चल रहा था और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने हैदराबाद के एक अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।  फिश वेंकट एक मशहूर कॉमेडियन थे। उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार पर्दे पर निभाए। वो कॉमेडियन के अलावा कई फिल्मों में निगेटिव रोल में भी नजर आए। वो तेलुगु इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा थे। हैदराबाद में जन्मे फिश वेंकट ने साल 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म ‘कुशी’ से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। उन्होंने ‘आदी’, ‘बनी’, ‘अदूर’, ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। फिश वेंकट हाल ही में ‘स्लम डॉग हसबैंड’, ‘नरकासुर’ और ‘कॉफी विद अ किलर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन सरीखे कई बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper