महू नाका पर नगर निगम की पीली गैंग का आतंक गरीब सब्जी बेचने वाली महिलाओं का सामान सड़कों पर फेंका
इंदौर। महूनाका क्षेत्र में सब्जी बेचने वाली महिलाएं इन दिनों नगर निगम की पीली गैंग के आतंक से परेशान है उन्होंने महापौर पुष्पमित भार्गव से गुहान लगाई है कि हमें व्यापार करने दे हम बहुत गरीब लोग हैं हम रोज सब्जी बेचकर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं इसमें कहीं महिलाएं विधवा भी हैं जो सब्जी बेचकर अपना पेट भरती है इन दिनों हमें व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है आए दिन निगम की पीली गैंग आकर हमें परेशान करती है हमारा सामान सड़क पर फेंक देती है और तराजू ठेला तक उठा कर ले जाती है हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है महापौर जी आपसे आग्रह है कि हमें और परेशान ना किया जाए और हमें व्यापार कर लेने दिया जाए हम आपके आ भारी रहेंगे इस अवसर पर शशि भाई कविता भाई संतोष भाई विक्की भाई ज्योति भाई पूजा भाई शकील बाई भूरी बाई सीमा बाई संतोष भाई संगीता बाई रेखा बाई उमा बाई राधाबाई सोनी बाई आरजू बाई बरखा भाई गीता भाई मोती भाई यशोदा भाई सुनीता बाई पार्वती बाई शीला बाई अंजू भाई आदि सब्जी बेचने वाली महिला उपस्थित थी।