मुंबई में अजित पवार गुट के नेता की हत्या कर फरार हुए आरोपी
मुंबई. अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता सचिन कुर्मी की शुक्रवार रात मुंबई के बायकुला इलाके में हत्या कर दी गई. आरोपियों ने सचिन पर धारदार हथियारों से हमला किया और इसके बाद वह फरार हो गए.
खबर के मुताबिक बीती रात मुंबई के भायखला इलाके में NCP अजित पवार गुट के तालुका अध्यक्ष सचिन कुर्मी पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में सचिन कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गए.
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल सचिन कुर्मी को तुरंत मुंबई के जे जे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, हालांकि इस घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद कार्यकर्ता कोई बात नहीं कर रहा है. वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
साभार आजतक