एमआईजी थाना अंतर्गत स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुई हत्या के आरोपी थाना एमआईजी की गिरफ्त में

  • Share on :

घटना घटित होने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने की कार्रवायी
मामूली विवाद पर से आरोपियों ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम
दोनों आरोपी घटना में प्रयुक्त स्कूटी से पुलिस को देखकर भागे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
रिपोर्ट- दीपक वाड़ेकर
इंदौर। फरियादी आयुष रणछौर पिता सुनिल रणछोर उम्र 19 साल निवासी 238 स्वर्णबाग कालोनी इन्दौर ने थाने आकर बताया कि वह लाईट फिटिंग का काम करता है दिनाक 21/10/2025 को दोपहर 12.45 बजे की बात है कि फरियादी अपने दोस्त शुभम व क्षितिज खोमने (मृतक) के साथ मोनू किराना स्टोर के पास वाली गली में बैठे हुए थे तभी एक स्कुटी एक्सीस 125 सी.सी. व एक मोटरसाईकल पर सवार होकर करण उर्फ रोक व कालू उर्फ चाकू व एक अन्य आरोपी हमारे पास आये और अभिषेक उर्फ कालू तथा करण दोनो गाड़ी से उत्तर कर मेरे दोस्त क्षितिज के नजदीक आये और करण ने क्षितिज के बाल पकड कर खड़ा किया और बोला कि क्यो रे कल के विवाद में तू बहुत तेज चल रहा था और सभी लोग मां बहन की नंगी नंगी गालीया देने लगे तभी हमने बोला कि क्षितिज को छोड दो वह नहीं माने और करण ने कमर से चाकू निकाला और अभिषेक उर्फ कालू ने करण से चाकू छिन कर जान से मारने की नियत से क्षितिज के बाये कुल्हे पर व बाये जांघ पर पिछे वार किये जिससे क्षितिज को चोट लगकर खून निकलने लगा चाकू मार कर वह अपनी गाडीयो से भाग गये। तभी क्षितिज की मम्मी रितु खोमने व भाई भी आ गये और हम सभी ने क्षितिज को डी.एन.एस. अस्पताल लेकर गये जहा उसका इलाज चालू हुआ। कुछ देर बाद डाक्टर साहाब ने क्षितिज को मृत होना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना एमआईजी पर हत्या का अपराध क्रमांक 516/25 धारा 103, 296.34 बी.एन.एस का पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं एडिशनल कमिश्नर पुलिस इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2. श्री अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त परदेसीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवं थाना प्रभारी सी०बी० सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सी.सी.टी.वी फुटेज प्राप्त किये गए, जिसके आधार पर कार्य करते हुए गठित टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी अभिषेक कालू और करण उर्फ रॉक के घर पर दबिश दी गई लेकिन दोनों घरों से फरार हो चुके थे। बाद रात्रि में मुखबीर सूचना मिली कि हत्या के आरोपी श्री माया होटल के पीछे एबी रोड पर खाली मैदान में गाड़ी पर बैठे हुए हैं भागने की योजना बना रहे हैं टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी गण की घेराबंदी की गई आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी से भागे टीम द्वारा पीछा किया गया दोनों आरोपी उबड़ खाबड जगह में गाड़ी घुसा दी फिसलने से दोनों आरोपी गिर पड़े बाद दोनों आरोपी अभिषेक उर्फ कालू पिता मंसाराम खंडे उम्र 25 साल निवासी सुंदर नगर इंदौर व करण उर्फ रॉक पिता संतोष भगोरे निवासी सुंदर नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी जप्त कर ली अन्य आरोपीगर्णा के बारे में पूछताछ की जा रही है घटना में प्रयुक्त चाकू के बारे में भी पूछताछ जारी है आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

आरोपी गण द्वारा घटना से एक दिन पहले मामूली विवाद मृतक क्षितिज खोमने और उसके साथियों के साथ होना बताया था जिसमें मृतक द्वारा आरोपीगणों की बेइज्जती की गई थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपीगणों द्वारा क्षितिज की हत्या की गई। आरोपीगणों से अपराध में प्रयुक्त एक एक्सेस गाड़ी जप्त की गई है।

आरोपीगण पूर्व से 1 साल के लिए बाउंडओवर है जिन पर बाउंड ओवर की शर्त तोड़ने पर पृथक से कार्रवाई की जा रही है।"

गिरफ्तार आरोपीगण

1. अभिषेक उर्फ कालू पिता मंसाराम खंडे उम्र 25 साल निवासी सुंदर नगर इंदौर

2. करण उर्फ रॉक पिता संतोष भगोरे उम्र 26 वर्ष निवासी सुंदर नगर इंदौर

3. जप्त मश्रूगा 01 सुजूकी ऐक्सेस कंपनी की स्कूटी क्रमांक एमपी 09/DZ/1530

सराहनीय भनिका

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एमआईजी श्री सी.बी. सिंह तथा उनकी टीम उप निरीक्षक राहुल डाबर उप निरीक्षक कमल माहेश्वरी, उपनिरीक्षक अरुण मलिक ए.एस.आई आनंद कुमार प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, प्रधान आरक्षक मनोहर सिंह प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शिव यादव, प्रधान आरक्षक राजू तथा साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper