राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में धार सिद्धनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से संपन्न
राजपूत सेवा समिति के सौजन्य से अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपूत चेतना मंडल इंदौर के श्री सुनील जी सिकरवार, मनोहर सिंह जी चौहान एवं अन्य सदस्य रहे।
साथ ही वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह, पूजा सिंह एवं रानी सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात भगवान नरसिंह जी की आरती के साथ धार्मिक वातावरण में अन्नकूट प्रसादी का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह जी परिहार ने समाज के उत्थान हेतु कई बीमा योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिन्हें आने वाले दिनों में समिति द्वारा लागू किया जाएगा।
राजपूत समाज चेतना मंडल इंदौर ने इस अवसर पर अपना परिचय सम्मेलन फोल्डर का विमोचन भी राजपूत सेवा समिति के मंच से किया, जो समिति एवं सम्पूर्ण समाज के लिए गर्व और सम्मान की बात रही।
राजपूत समाज के विभिन्न नगरों से प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में भाग लेकर समाज एकता का संदेश दिया —
इंदौर से श्री प्रदीप सिंह तोमर साहब,
बड़वानी से श्री चंद्र सिंह तोमर साहब,
धरमपुरी से श्री मिश्रीलाल ठाकुर साहब,
खलघाट से श्री महेश जी सिसोदिया साहब,
रेवांचल शाखा से श्री रवि सिंह जी सोनगरा,साहब,
धार से श्री ताराचंद जी सिसोदिया साहब एवं श्री गोपाल सिंह जी सिसोदिया साहब,
कुक्षी से श्री विवेक सिंह जी सिसोदिया साहब,
तथा घाटा बिल्लोद से पधारी क्षत्राणीश्रीमती शोभा ओमप्रकाश जी परिहार ने भी अपने प्रेरणादायक शब्दों से समाज के उत्थान एवं राजपूताना गौरव पर प्रकाश डाला।
सभी अतिथियों को मंच पर आमंत्रित कर शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच पर उपस्थित छोगालाल जी सांखला साहब ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति “मैं तो छोटा-सा नन्हा दीपक, मेरी क्या औकात” देकर सभी का मन मोह लिया।
लगभग 80 वर्ष की आयु में भी समाज सेवा के प्रति उनका उत्साह और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।
सभी उपस्थित अतिथियों एवं समाजबंधुओं ने उनके इस जोश और भावना की खुले दिल से प्रशंसा की।
इस अवसर पर वर्षा रत्नेश सिंह परिहार ने समाज में योग के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
उन्होंने सभी समाजबंधुओं को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया तथा योग को बढ़ावा देने हेतु अनेक प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान समिति के संरक्षक श्री मनोहर सिंह जी चौहान साहब ने समाज की कुछ वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यक सुधारों पर विचार व्यक्त किए।
वहीं समिति के महासचिव श्री कैलाश सिंह जी चौहान साहब ने भी समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के उपाय प्रस्तुत किए।
दोनों वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन ने समाजबंधुओं को नई दिशा एवं प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित समाजबंधुओं ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की और कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।
कार्यक्रम के अंत में राजपूत सेवा समिति के उपाध्यक्ष श्री राजेश जी सोनगरा धामनोद ने सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

