पाक-चीन बॉर्डर पर खतरों से लड़ने के लिए सेना की जबरदस्त तैयारी
नई दिल्ली. भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि भारत पर कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा. उन्होंने कहा कि 'न्यू नॉर्मल' नीति के तहत ऐसी घटना पर तुरंत और सख्त जवाब दिया जाएगा. यह चेतावनी 2025 के पहलगाम हमले के बाद बनी इस नई नीति पर आधारित है. सेना तीन बड़े अभ्यास चला रही है, जो पाकिस्तान और चीन जैसे खतरों से निपटने की तैयारी दिखाते हैं.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भयानक आतंकी हमला हुआ. यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे बड़ा हमला था. आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, जिसमें कई पर्यटक मारे गए. भारत ने इसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया. हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया.
पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला माना, लेकिन भारत ने साफ कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना के बाद न्यू नॉर्मल नीति बनी, जिसमें आतंकी हमले को सीधे युद्ध माना जाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान फिर ऐसा करेगा, तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. यह नीति सेना को तेज और मजबूत बनाती है.
भारतीय सेना अभी तीन बड़े अभ्यास कर रही है. ये अभ्यास रॉकेट, आर्टिलरी, ड्रोन और संयुक्त कार्रवाइयों पर फोकस करते हैं. ये पाकिस्तान सीमा और लद्दाख में हो रहे हैं.
साभार आज तक

