खाद्य विभाग द्वारा पेट्रोल पंपों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

  • Share on :

खाद्य विभाग द्वार अब तक की सबसे बड़ी करवायी 

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट

देवास कलेक्टर के आदेशानुसार खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंपों की जांच पूरे जिले में करने हेतु कमर कसली है इसी के अंतरगत तहसीलदार बागली नीरज प्रजापति एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी बागली अभिषेक मोर के द्वार कृष्णा फ्यूल्स बामन खेड़ी एवं अरिहंत पेट्रोलियम पोलाय पर  पूरे लाव लश्कर के साथ उपस्थित होकर सूक्ष्म जांच की  गाई जिसमें अरिहंत पेट्रोलियम पोलाई के संचलक द्वार मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल प्रदाय एवं वितरण विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005  उल्लंघन के तहत 24035 लीटर  डीजल जिसकी कुल कीमत 22 लाख 17 हजार 239 रुपए जब तक किआ गया यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कारवाई है कि गई मौका पर प्रकरण बनाकर कलेक्टर महोदाय देवास के समग्र अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेशीत किया गया अभिषेक मोर ने जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालन को सख्त  निर्देश दिए हैं कि वितरण प्रक्रिया में सुधार करें नहीं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी किसी भी उपभोक्ता को अनआवश्यक रूप से परेशानि का सामना न करना पड़े, उक्त कार्यवाही की सभी जगह प्रशंसा की जा रही है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper