श्री खेड़ापति दरबार में फिर बरसी कृपा, लगातार दूसरी बार अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। भक्ति, सेवा और समर्पण की मिसाल बन चुके श्री खेड़ापति हनुमान दरबार में रविवार को फिर से भक्तों पर कृपा बरसी। दरबार प्रबंधन द्वारा लगातार दूसरी बार अन्नकूट महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया।
यह आयोजन विशेष रूप से उन सेवादारों, समिति सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों और सहयोगियों के सम्मान में रखा गया था, जिन्होंने हाल ही में हुए 28 अक्टूबर के भव्य अन्नकूट महाप्रसादी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पहली महाप्रसादी में उमड़े थे हजारों भक्त
मोहित महाराज जी के अनुसार, पहली महाप्रसादी का आयोजन 28 अक्टूबर, मंगलवार को किया गया था, जिसमें 1 लाख भक्तों को प्रसादी वितरण का लक्ष्य रखा गया था।
पुष्टि के अनुसार, लगभग 59,900 से अधिक भक्तों ने उस दिन महाप्रसादी का लाभ लिया, जिससे पूरा दरबार भक्तिमय वातावरण में डूब गया था।
सेवादारों के लिए विशेष अन्नकूट का आयोजन
पहली महाप्रसादी की सफलता के उपरांत, रविवार को विशेष अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1250 सेवादारों के लिए प्रसादी तैयार की गई।
बाहर से आए भक्तों को मिलाकर यह संख्या 1500 के करीब पहुंचने की संभावना है।
भक्ति और सेवा की मिसाल
महाराज जी ने बताया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आभार और सेवा भाव का प्रतीक है।
श्री खेड़ापति दरबार लगातार भक्तों के बीच भक्ति, एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।

