छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में प्रेस फोटोग्राफर का मिला शव

  • Share on :

छिंदवाड़ा। बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में एक प्रेस फोटोग्राफर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बतौर प्रेस फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले राजकुमार सोनी उर्फ लल्ली का शव यहां कलेक्टर परिसर के पास सीनियर सिटीजन कार्यालय परिसर में मिला। चौंकाने वाली बात ये है कि शव एक खटारा कार में गमछे से बंधा मिला। प्रथम दृष्टया मामले को पुलिस हत्या मान रही है। सूचना के बाद एसडीओपी, टीआई SFL की टीम मौके पर पहुंच गई है, मामले की हर एंगल से जांच चल रही है।
मृतक के भाई विजय सोनी का कहना है कि यह सारा मामला हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसकी हर एंगल से जांच की जानी चाहिए। क्योंकि वह इतना अनफिट था कि दीवार फांदकर यहां नहीं पहुंच सकता।
मृतक की बाइक और बाइक घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मिले हैं। बीती रात 10:00 बजे तक वह अपने पत्रकार साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही बैठा था। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसके बाद उसके साथ है हादसा हो गया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। 
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper