हरदा जिले में दो साल की बच्ची का शव मिला, पास अचेत अवस्था में पड़ी थी बहन

  • Share on :

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया थाना अंतर्गत भंवर तालाब क्षेत्र के जंगल में बुधवार शाम दो साल की मासूम का शव मिला। वहीं, पास ही में उसकी पांच साल की बड़ी बहन अचेत अवस्था में मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों ही बच्चियां अपने पिता के साथ डॉक्टर के पास जाने के लिए मंगलवार से निकली थीं। जब वे घर नहीं लौटीं तो बुधवार को बच्चियों के चाचा ने थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इस दौरान वापस लौटते समय उसे अपने गुमशुदा भाई की बाइक भंवर तालाब क्षेत्र में खड़ी दिखाई दी। पास के जंगल में ही उसे छोटी बेटी श्रेया का शव मिला, जबकि उसकी बड़ी बहन सहस्त्रा अचेत अवस्था में पाई गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। दोनों बच्चियों के गले और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि फरार पिता ने ही बेटियों की हत्या करने की कोशिश की है। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 
जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में मासूम की हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार दोपहर से अपने पिता के साथ निकली बच्चियों में से बुधवार देर शाम दो साल की श्रेया का शव मिला, जबकि उसकी पांच साल की बड़ी बहन सहस्त्रा गंभीर रूप से घायल मिली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। 
जानकारी के अनुसार, दो साल की श्रेया और उसकी बड़ी बहन सहस्त्रा मंगलवार को अपने पिता प्रदीप कुल्हारे के साथ घर से निकली थीं। जब वे बुधवार तक नहीं लौटे तो प्रदीप का छोटा भाई प्रवीण हंडिया थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराने गया। थाने से लौटते समय भंवर तालाब के पास प्रवीण को अपने बड़े भाई प्रदीप की बाइक खड़ी दिखाई दी। जब वह पास पहुंचा तो उसे दोनों बच्चियां वहां पड़ी मिलीं। दो साल की श्रेया की मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी बड़ी बहन सहस्त्रा अचेत अवस्था में थी। प्रवीण ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया। सहस्त्रा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर पर हथौड़ी से वार किया गया है। 
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप का अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने अपनी बेटियों पर हथौड़ी से वार किया। छोटी बेटी श्रेया की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी सहस्त्रा गंभीर हालत में है। घटनास्थल पर पुलिस को एक हथौड़ी भी मिली है, जिससे आशंका है कि पिता बड़ी बेटी को भी मरा समझकर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस की दो टीमें आरोपी पिता की तलाश में जुटी हैं।
हरदा एएसपी आरडी प्रजापति ने जानकारी दी कि प्रदीप मिस्त्री का काम करता था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। मंगलवार को वह तबीयत खराब होने की बात कहकर दोनों बेटियों श्रेया और सहस्त्रा को अपने साथ लेकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। बुधवार को उसके छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper