सीईओ पहली बार पिछोर पहुंचे, सचिवों ने किया स्वागत तथा अभद्रता के विरोध में सौंपा ज्ञापन
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी )जनपद पंचायत पिछोर में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ विजय राज एवं एडिशनल सीईओ एन.एस. नरवरिया को मध्य प्रदेश पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव महासंघ के नेतृत्व में पंचायत सचिवों और सहायक सचिवों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।जिला पंचायत सीईओ विजय राज पहली बार पिछोर पहुंचे, जहां पंचायत सचिवों एवं सहायक सचिवों ने उनका सौहार्दपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान सचिवों ने सीईओ को अपने कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों से अवगत कराया।
ञापन के संबंध में सचिव संघ के जिला अध्यक्ष अजब सिंह लोधी ने बताया कि पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव विभिन्न सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर आमजन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा सचिवों/सहायक सचिवों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और जान से मारने आदि की धमकियों जैसी घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि जब ऐसी घटनाओं की शिकायत पुलिस चौकी या थाने में की जाती है, तो प्रायः कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे कर्मचारियों को विवश होकर ज्ञापन देना या धरना-प्रदर्शन करना पड़ता है।
अध्यक्ष लोधी ने बताया कि हाल ही में ग्राम पंचायत पिपारा के प्रभारी सचिव बीरेंद्र पटैल के साथ अभद्रता एवं जान से मारने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई, बही ग्राम पंचायत खोड़ में निश्चल मिश्रा पुत्र कमलेश मिश्रा द्वारा सचिव सुरेन्द्र शर्मा एवं सहायक सचिव हरीराम जाटव के साथ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट का प्रयास किया गया। घटना की सूचना खोड़ पुलिस चौकी को दी गई तथा एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।सचिवों एवं सहायक सचिवों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर त्वरित पुलिस कार्रवाई नहीं की गई, तो संयुक्त महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

