कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

  • Share on :

ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान 
मोबाईल 8516975763
हरदा। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजलि जोसेफ जोनाथन, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
 जनसुनवाई में वार्ड क्र. 2 टिमरनी निवासी संजय भैसारे ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर संबल 2.0 लाभ दिलाने के संबंध में मांग की, जिस पर उन्होने श्रम अधिकारी को आवेदक की पात्रता अनुसार संबल योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा के वार्ड नं 34 निवासी सुमित्रा देवड़ा ने कलेक्टर श्री जैन को वार्ड में नाली बनवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने सीएमओ हरदा श्री कमलेश पाटीदार को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper