अदालत ने शेख हसीना की संपत्तियां जब्त करने और रिश्तेदारों के बैंक खाते सील करने के दिए आदेश
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। उनके अपने ही मुल्क में अदालत ने संपत्तियां जब्त करने और रिश्तेदारों के बैंक खाते सील करने के आदेश दिए हैं। हसीना के अलावा उनके बेटे समेत कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी संपत्तियां जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व पीएम फिलहाल भारत में निर्वासन में हैं।
ढाका की एक कोर्ट ने हसीना के धानमंडी स्थित आवास 'सुधासदन' समेत अन्य संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को एक अधिकारी ने बताया कि साथ ही कोर्ट ने ऐसे 124 बैंक खातों को भी जब्त करने के निर्देश दिए हैं, जो उनके परिवार से जुड़े हुए हैं। ढाका मेट्रोपॉलिटन सीनियर स्पेशल जज जाकिर हुसैन गालिब की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं।
ACC यानी भ्रष्टाचार विरोधी आयोग की तरफ से दाखिल आवेदन के बाद कोर्ट ने हसीना और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ इस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुटुल, बहन शेख रेहाना और उनकी बेटियां ट्यूलिप सिद्दीकी और रादवान मुजीब सिद्दीकी के मालिकाना हक वाली संपत्तियों को भी जब्त करने के निर्देश दिए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान