गुजरात ats ने तीन संदिग्ध टेररिस्ट को दबोचा
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीए...
इंदौर के मऊ में पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों में से एक ऋषभ वर्मा, जो घटना के दौरान कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा था, का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, ऋषभ वर्मा पर पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि मऊ में हुए दंगों के दौरान भी इस पर पत्थरबाजी और आगजनी में शामिल होने के आरोप लगे थे।
दूसरा आरोपी स्वयं वर्मा, पिता भैया वर्मा उर्फ भैया फिट, के खिलाफ भी पुलिस रिकॉर्ड मौजूद बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने एक गरीब किराना व्यापारी की दुकान और ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया था।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई