सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा और बढ़ा...

  • Share on :

नई दिल्ली. पंजाब के लुधियाना में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा और गंभीर हो गया है. गांव ससराली के पास बने बांध में पिछले 48 घंटों से लगातार कटाव हो रहा है. शुक्रवार तक बांध पर 16 फुट का कटाव दर्ज किया गया. इसके चलते किसानों के ट्यूबवेल बह गए और पानी रिंग बांध तक पहुंच गया. यह नया रिंग बांध मुख्य बांध से 700 मीटर की दूरी पर बनाया गया था, लेकिन अब खतरे में है.
स्थिति को संभालने के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं. प्रशासन की तरफ से कटाव रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. अधिकारियों के मुताबिक, अगर यहां से पानी और आगे बढ़ा तो लुधियाना के 14 गांवों में बाढ़ आ सकती है.
साथ ही शहरी इलाकों जैसे राहों रोड, टिब्बा रोड, ताजपुर रोड, नूरवाला रोड और समराला चौक तक पानी पहुंचने की आशंका है. साहनेवाल के धनांसू इलाके में भी पानी भर सकता है, जिससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित होंगे.
पंजाब के होशियारपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां चिंतपूर्णी धर्मशाला नेशनल हाइवे पर मगुवाल गांव के पास एक एंबुलेंस खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर होने पर होशियारपुर के सिविल अस्पताल रिफर किया गया. ये एंबुलेंस मरीज को लेकर कांगड़ा धर्मशाला से आ रही थी.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper