जिला पंचायत अध्यक्ष व कलेक्टर ने स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार सजावटी सामग्री के विक्रय स्टॉल का अवलोकन किया

  • Share on :

हरदा, मध्यप्रदेश 
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान 

स्वसहायता समूह द्वारा तैयार  सजावटी सामग्री विक्रय स्टॉल लगाया जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गेहलोत व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में एक नम्बर गेट पर स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए गये दीवाली की सजावटी सामग्री के स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने इन सजावटी सामग्री की ऑनलाइन मार्केटिंग प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिये। यहां शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूहों द्वारा स्वदेशी सामग्री से मिट्टी के दिये, तोरण, नमकीन, बांस की टोकरी, मूर्तियां, चटाई, कपास की बत्ती, प्राकृतिक फूल, रंगोली के रंग इत्यादि सामग्री काफी किफायती दामों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper