कार के अंदर अचानक लगी आग में जिंदा जल गया ड्राइवर
नई दिल्ली। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर एक जली हुई कार मिली है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सोमवार रात एक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जली हुई कार की जांच करने पर उसके अंदर से एक जला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि शव ड्राइवर का है जो हादसे के दौरान बाहर नहीं निकल पाया।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया, सोमवार रात को करीब 10:25 बजे, पुलिस थाना कापसहेड़ा को एक पीसीआर कॉल मिली कि "गाड़ी में आग लगी है और गाड़ी में परिवार बिजवासन फ्लाईओवर के पास फंसा हुआ है।" कॉल मिलने पर, आईओ स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि एक कार टोयोटा ग्लैंजा रजिस्टर्ड नंबर डीएल 8 सीबीए 7610 में आग लग गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान